REPORT : चुनावों के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमाओं सहित मतदान केंद्रों पर रहेगा पर्याप्त पुलिस बल तैनात, पढ़े मेहबूब मेव की खबर
सिंगोली। त्रि स्तरीय आम पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में निगरानी हेतु माकूल पुलिस व्यवस्था की जा रही है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आर सी दांगी ने बताया कि ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर चुनाव आयोग एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मतदान केंद्रों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए 73 मतदान केंद्रों पर 11 सेक्टर मोबाइल थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेंगी। 04 अंतराज्यीय नाके भी लगाए गए हैं जो कि धोगवां, बिलखण्डा, अनेद और फुसरिया में स्थित है चारों नाकों पर 2-8 का पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त 24 घण्टे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
दांगी ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा जिससे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले, लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट करने वाले ऐसे सभी अपराधियों को बॉन्ड ओवर भी करवा गया है जिससे कि क्षेत्र में शांति कायम रह सके।