BIG NEWS : नीमच जिले के पास पहुंची कोरोना की चौथी लहर, राजस्थान के इस शहर में तेजी से अपने पांव पसार रहा है संक्रमण, 1 दिन में सामने आए इतने नए केस, पढ़े महावीर सैनी की खबर
नीमच। जिले के समीपस्थ राज्य राजस्थान में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जून के महीने में संक्रमितों का यह आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। उदयपुर में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी उदयपुर में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग ने सोमवार को 890 सैम्पल की टेस्टिंग की। इसमें से 7 पॉजिटिव सामने आए। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी उदयपुर में तेजी से बढ़ने लगी है। अब उदयपुर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 48 हो गए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि सभी रोगी होम आईसोलेशन में हैं। किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा है।
अप्रैल-मई के कुल मामलों के दोगुने केस-
मार्च के बाद एक्टिव मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी के साथ जून में कोरोना के मामले बढ़कर 100 हो गए हैं। इससे पहले मार्च में 100 से ज्यादा मामले सामने आए थे। मार्च में उदयपुर में कोरोना के 141 केस सामने आए थे। वहीं अप्रैल में 15 और मई में 36 मामले सामने आए थे। जून का महीना पूरा होने से पहले ही पिछले दो महीनों के कुल मामलों के दोगुने केस सामने आ चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। साथ ही प्रिकॉशन डोज भी लें।