REPORT : जिला चिकित्सालय नीमच में हो सुचारू रूप से संचालित हो रही है सोनोग्राफी की व्यवस्था, माह जनवरी से अब तक हजारों मरीजों ने लिया लाभ, पढ़े खबर
नीमच। जिला चिकित्सालय नीमच में सोनोग्राफी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है। सिविल सर्जन डॉ.ए.के.मिश्रा ने बताया कि जिले में एक ही रेडियोंलॉजिस्ट डॉ. हितेन्द्र सिंह पदस्थ है। जिनको ईमरजेन्सी डयूटी एवं कोर्ट ऐविडेन्स आदि कार्यालयीन कार्य भी रहता है। दिनांक 24 जून को रतलाम से प्रकाशित एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार ‘’40 दिवस में मात्र 5 दिवस’’ ही सोनोग्राफी सेन्टर खुला, एक माह में 492 मरीजों ने निजी सेन्टरों पर करवाई जांच, तर्कहीन है व असत्य है।
डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि जिला चिकित्सालय नीमच सोनोग्राफी सेन्टर पर माह जनवरी 2022 में 411, फरवरी में 449, मार्च में 451, अप्रैल में 364, मई में 635 एवं जून 2022 में 498 सोनीग्राफी की गई है। विगत 6 माह में प्रभारी चिकित्सक की ईमरजेन्सी डयूटी 25 दिवस, कोर्ट ऐविडेन्स 9 दिवस, आकस्मिक अवकाश एवं अर्जित अवकाश 9 दिवस लिया गया है।