BIG NEWS : रूपाखेड़ी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, पत्नी व 12 माह के बेटे के साथ बाइक पर जा रहा था धर्मेंद्र राजपूत, तभी तेज रफ्तार से दौड़ा ट्रैक्टर और हो गई ये बड़ी अनहोनि, सूचना मिलते ही पसरा परिवार में मातम, पढ़े अर्पित बोड़ाना की खबर
तराना। रूपाखेड़ी मार्ग के पानखेड़ी मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार युवक व उसके 12 माह के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इस घटना में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नयाखेड़ा से धर्मेंद्र राजपूत उनकी पत्नी राधा कुमारी व 12 माह के बेटे चंद्रपाल के साथ बाइक से रूपाखेड़ी जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने पानखेड़ी मोड़ पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी की बाइक पर सवार धर्मेंद्र व उसके 12 माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं लापरवाह ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।