BIG NEWS : 36 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक, साथी कर्मचारियों ने पहले सादे समारोह के रूप में दी विदाई, फिर कई स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत, पढ़े रतन पंडित की खबर
नीमच। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक 30 जून को सेवानिवृत्त हुए। उन्हें सादे समारोह के रूप में साथी कर्मचारियों ने विदाई दी। इसके बाद उन्हें बैंक से जिप्सी में सवार कर भव्य रूप में घर ले जाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी, कर्मचारी, ईष्ट मित्र व परिजन मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पाठक 1986 में चीताखेड़ा में पदस्थ हुए थे। इसके बाद वे डोसवार (रतलाम), धनेरिया कलां, नीमच, कुकड़ेश्वर, जावद, मनासा, आंबेडकर रोड (नीमच), नीमच पटेल प्लाजा व बघाना स्थित बैंकों में पदस्थ रहे। उन्होंने 36 वर्ष की अपनी सेवा में सदैव सच्चाई का साथ दिया। उनकी ईमानदारी व सादगी के चलते उन्हें सभी का स्नेह प्राप्त हुआ। बैंक में पदस्थ अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने पाठक को सेवानिवृत्ति पद सादे समारोह के रूप में विदाई दी। वर्तमान में वे बघाना स्थित मप्र ग्रामीण बैंक की शाखा में प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे। विदाई समारोह के बाद पाठक को जिप्सी में सवार कर भव्य रूप में घर ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी, कर्मचारी, ईष्ट मित्र व परिवार के रोहित जोशी, आकांक्षा कठेरिया, स्वाति गोयल, किरण मोरिया, विपेंद्र मेघवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कोरोना काल में दी सेवाओं को सराहा-
मप्र ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक ने कोरोना काल में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी। उन्होंने साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर कोरोना काल में पीड़ित लोगों का सहयोग किया। उनकी इस सेवा को विदाई समारोह में सराहा गया।