BIG REPORT : कन्हैयालाल की बर्बरतापूर्ण हत्या पाशविकता की निशानी, सम्पूर्ण समाज को भयग्रस्त व आतंकित करना उद्देश्य, नुपुर शर्मा के साथ संपूर्ण समाज, व्यर्थ नहीं जाएगा कन्हैया का बलिदान, पढ़े खबर
नीमच। उदयपुर में समाज कंटक आतताइयों द्वारा माँ भारती के सपूत कन्हैयालाल की निर्मम व बर्बरतापूर्ण हत्या करना पाशविकता व जाहिलता निंदनीय व अक्षम्य अपराध है।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र भारत वर्ष में सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। यह बात सकल ब्राह्मण कल्याण समिति नीमच के अध्यक्ष पं. शैलेष जोशी ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा दिए गए एक बयान को तोड़ मरोड़कर प्रचारित किया गया। फिर उन पर भारत सहित विश्व के अनेक मुस्लिम देशों में रह रहे वर्ग विशेष के कट्टरपंथी आतताइयों द्वारा सर कलम करने की धमकी दी गई।
इतना ही नही नुपुर शर्मा के बयान से सम्बंधित गलती से एक वाट्सएप पोस्ट हो जाने पर उदयपुर निवासी कन्हैयालाल की योजनापूर्वक नृशंस रूप से हत्या कर दी गई। हत्यारों द्वारा संपूर्ण समाज को भयग्रस्त व आतंकित करने के उद्देश्य से कन्हैयालाल की हत्या के पूर्व व हत्या करते हुए एवम हत्या के बाद भी वीडियो बनाकर सोश्यल मीडिया पर पोस्ट किया गया।
इस कायराना कृत्य के पीछे भारत के अंदर रह रहे राष्ट्र विरोधियों व पाकिस्तान आदि भारत के दुश्मन देशों का संयुक्त षडयंत्र प्रतीत होता है। जिसकी पुष्टि एनआईए द्वारा भी की गई है। यह कायराना कृत्य शांतिप्रिय समस्त सनातन के धैर्य को सीधी चुनोती है।
भारत सरकार को इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेना होगा और शीघ्र ऐसे समाज कंटकों के समूल अस्तित्व को नष्ट करना होगा। अन्यथा शांतिप्रिय सनातन समाज को स्वयं ऐसे आतताइयों व समाज कंटकों के विनाश के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
मृत्यु शाश्वत सत्य है। माँ भारती के सच्चे सपूत कन्हैयालाल का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतताइयों द्वारा बहाया गया रक्त अवश्य रंग लाएगा और समाज में एक नई चेतना व जागृति लाएगा। समाज कंटकों द्वारा नुपुर शर्मा को दी जा रही धमकियों की सर्व समाज घोर निंदा करता है और संपूर्ण समाज बहन नुपुर शर्मा के साथ है।