REPORT : मनासा के कन्हैयालाल लापता, परिजनों ने थाने पर पहुंचकर दर्ज कराई गुमशूदगी, आमजन से की जानकारी देने की अपील, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
मनासा। कन्हैया लाल कुशवाह पिता केदार कुशवाह 42 वर्ष निवासी काछी मोहल्ला मनासा जो दिमाग से कमजोर होकर दिनांक 29.06.2022 से घर से बिना बताए निकल गए हैं, नीमच तरफ पैदल-पैदल जाने की जानकारी मिल रही हैं। कृपया जानकारी मिलने पर थाना मनासा को मोबाइल नंबर 94799-95560 और 70491-42080 पर सूचित करने का कष्ट करें।