BIG REPORT : नगर पालिका के वार्ड क्रं. 26 में हुआ चुनावी कार्यालय का भव्य शुभारंभ, पूर्व राज्यमंत्री श्रीचंद्र कृपलानी सहित कई दिग्गत नेताओं ने किया अधिकृत प्रत्याशी मनोहर मोटवानी के समर्थन में प्रचार, मतदाताओं का मिला भरपूर आशीर्वाद, पढ़े खबर
नीमच। निकाय चुनाव को लेकर चौपाल पर चर्चाएं जोरो पर होने लगी है कौन किस वार्ड में अपना परचम लहरायेगा। वहीं वार्ड 26 के बीजेपी प्रत्याशी मनोहर मोटवानी ने तूफानी जनसंपर्क से पहले अपने कार्यालय का शुभारंभ किया, जिसमें राजस्थान सरकार में रहे पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी व नीमच नपा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, संतोष चौपड़ा सहित कई बडे नेता मौजूद रहे जिन्होने मनोहर मोटवानी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। इसके चलते घर-घर जाकर वह मतदाताओं से मिलकर वोट देने की मनुहार कर रहे हैं। मतदाता भी उनको भी इस बार बदलाव का भरोसा दिलाकर जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं। चुनावी प्रचार लगातार तेज होता जा रहा है, इसके चलते वार्ड 26 के बीजेपी प्रत्याशी मनोहर मोटवानी का जनसंपर्क गतदिवस देर रात तक जारी रहा। घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर वोट देने की मनुहार का दौर चलतारहा। इसके चलते बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाओं का समर्थन भी मिलने लगा है। बताया जा रहा है कि यहां के मतदाताओं ने पहले से ही मनोहर मोटवानी को वोट देने का आश्वासन दे दिया है। इससे इस वार्ड से बीजेपी का पलड़ा भारी हो गया है। वहीं रहवासी जो मूलभूत समस्याओं से परेशान थे उनको भी मनोहर ने सभी समस्याएं दूर करने का भरोसा दिलाया है। इससे इन क्षेत्रों के रहवासियों का भी पूरा समर्थन बीजेपी के पक्ष में हो गया है।