BIG BREAKING : नीमच जिला पंचायत चुनाव, हनुमंतिया गांव से सत्यनारायण धाकड़ बने सरपंच, प्रारंभिक रूझान आते ही खिले ग्रामीणों के चेहरे, पढ़े प्रशांत पुरोहित की खबर
नीमच। जिला पंचायत चुनाव में शुक्रवार को द्वितीय चरण का मतदान संपन्न हुआ। जावद विकासखंड में संपन्न हुए मतदान के बाद अब मतों की गणना का दौर भी शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत हनुमंतिया में सत्यनारायण धाकड़ को विजय श्री मिली है। इनकी जीत से कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। समर्थकों ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। वहीं जीत की शुभकामनाएं दी।