BIG NEWS : मुखबिर ने दी पुख्ता सूचना तो एक्शन में आए अधिकारी, फिर मौके के लिए तत्काल रवाना की टीम, जब पुलिस अधिकारियों ने राकेश व भंवरलाल की ली तलाशी तो हुआ ये इस बड़ी तस्करी का खुलासा, पढ़े खबर
नीमच। जिला नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, एसडीओपी यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में उनि गजेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी रामपुरा के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम द्वारा दो अलग अलग सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए 100 क्वार्टर देशी शराब के व 07 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब जस करने में मिली सफलता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01.07.2022 को रामपुरा पुलिस टीम द्वारा दो अलग अलग मुखबिर सूचनाओ पर कार्यवाही करते हुए बस स्टेण्ड रामपुरा से आरोपी राकेश पिता रोडीलाल बंजारा उम्र 29 साल निवासी ग्राम चिकली थाना रामपुरा के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में रखी दो पेटी माल्टा ब्रांड के 100 देशी क्वार्टर किमती 5000 रूपये व खेलपालिया फंटा आम रोड से आरोपी भंवरलाल पिता ग्यारसीलाल भौई उम्र 65 साल निवासी ग्राम खेतपालिया के कब्जे से एक प्लास्टिक केन में भरी 07 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब किमती 500 रूपये की जस कर आरोपीयो के विरुध प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
सराहनीय कार्य -
उनि गजेन्द्रसिंह चौहान, सउनि राधेश्याम मीणा, प्र.आर. 18 मनोजसिंह चौहान आर. 486 दीपक परमार, आर.474 तेजकरण जोशी पुलिस थाना रामपुरा की सराहनीय भूमिका रही ।