BIG NEWS : रामपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग जगहों पर दबिश, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, राकेश और भंवरलाल को मौके से किया गिरफ्तार, पढ़े खबर
रामपुरा। थाना प्रभारी उनि. गजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई की। इस दौरान 100 क्वार्टर देशी शराब व 7 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब जब्त करने में सफलता हासिल की हैं।
जानकारी के अनुसार दिनांक 1 जुलाई को रामपुरा पुलिस टीम के ओर से दो अलग-अलग मुखबिर सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए बस स्टैण्ड रामपुरा से आरोपी राकेश पिता रोडीलाल बंजारा 29 साल निवासी ग्राम चिकली थाना रामपुरा के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में रखी दो पेटी मल्टी ब्रांड के 100 देशी क्वार्टर जब्त की है।
साथ ही खेतपालिया फंटा आम रोड से आरोपी भंवरलाल पिता ग्यारसीलाल भोई 65 साल निवासी ग्राम खेतपालिया के कब्जे से एक प्लास्टिक केन में भरी 7 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब जब्त करते हुए इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया हैं। वहीं उक्त कार्रवाई सउनि. राधेश्याम मीणा, प्रआ. मनोजसिंह चौहान, आर. दीपक परमार, तेजकरण जोशी के ओर से की गई।