BIG REPORT : नीमच नगर पालिका के वार्ड क्रं. 16 में कांग्रेस की नजमा कुरैशी की लहर, जनसंपर्क में मिल रहा अपार समर्थन, कई जगह समर्थकों ने स्वागत कर फलों से तौला, पढ़े मुस्ताक अली शाह की खबर
नीमच। नगरीय निकाय चुनाव अब पूरी तरह शबाव पर पहुंच गए हैं। जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे अब 40 ही वार्डाे में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए वार्डवासियों से वोट देने का आशीर्वाद मांग रही हैं। इसी के तहत नगर पालिका नीमच के वार्ड क्र. 16 में कांग्रेस प्रत्याशी नजमा इकराम कुरेशी भी लगातार क्षेत्र में सक्रियता के साथ जनसंपर्क कर रही है। इस वार्ड में सीधे तौर पर इनकी लहर चल रही है। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का भी भारी स्नेह कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा है। कई जगह स्वागत के साथ ही समर्थकों ने इन्हें फलों से भी तौला है।
कांग्रेस प्रत्याशी नजमा बानो लगातार मतदाताओं से जनसंपर्क कर रही है। घर-घर दस्तक देकर बुजुर्ग मतदाताओं से आशीर्वाद ले रही है। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ क्षेत्र के रहवासियों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काफिला भी चल रहा है। शुक्रवार को नजमा बी को वार्ड क्र. 17 के अंतर्गत आने वाले रहीम गंज के पास जफर मसूदी, मोहसीन मसूदी, बंटी अब्वासी और नवीन यादव ने फलों से तौला और भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व पार्षद काले नेता, इल्यास कुरेशी, सद्दीक कुरेशी, फिरोज, साकिर भाई, गोलू भाई, जाकिर भाई, नासिर भाई, साकिर भाई, इदरिस भाई, प्रभा सक्सेना, शेल सक्सेना, सुनीता गोपाल, सरदा भाई, कादिर भाई, अज्जू भाई ने स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व पार्षद इस्लाम कुरैशी, इब्राहिम कुरैशी, नोशाद कुरैशी, जावेद दुर्रानी, इक़बाल खां सहित बड़ी संख्या में महिलाओं पुरूष एवं कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।