BIG NEWS : प्रदेश के इस जिले में वोट के नाम पर हुआ घूनी संघर्ष, दबंगों ने पहले मतदाता को घेरा, फिर मौका पाते ही किया धारदार हथियार से वार, अस्पताल ले जाते परिजनों पर भी बरसाई गोलियां, ठाय-ठाय की आवाज से गूंजा क्षेत्र, पढ़े देवेंद्र सिंह राजपूत की खबर
मुरैना। पंचायत चुनाव का दूसरा चरण ठीक से खत्म हो भी नहीं पाया कि चुनावी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष होने लगे। मुरैना ब्लाक के हरिचंद्र बसई गांव में एक युवक को घेरकर उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। इसके बाद युवक के घर व गाड़ी पर भी फायर किए गए। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाले हरिचंद्र बसई गांव के 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र रामदयाल परमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। घायल के स्वजनों ने बताया कि सुरेंद्र सिंह वोट डालने के बाद दोपहर में ही अपने घर आ गया था। सुरंेद्र सिंह दूध का व्यवसाय करते हैं। गांव से दूध खरीदकर उसे मुरैना सप्लाई करते हैं। शुक्रवार की शाम साढ़े 5 बजे के करीब वह दूध खरीद रहे थे, तभी पूर्व सरपंच मटरे सिंह परमार के बेटे हवलदार सिंह, नाती धर्मेंद्र, आनंद, रिंकू के साथ मिलकर भोला सिंह, सत्तो सिंह, श्यामू सिंह, दौजी सिंह के साथ 10-15 लोगों ने घेरकर हमला किया। इस हमले में सुरेंद्र सिंह के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह बेसुध हो गया। इसके बाद स्वजन उन्हें गाड़ी से अस्पताल लेकर आने लगे तो दबंगों ने गाड़ी व घर पर भी फायर किए। शिकायत पुलिस थाने तक पहुंची है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।