KHABAR : मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय मनासा में 3 एवं 4 जुलाई को, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया एवं मतगणना संबंधी मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय मनासा में 3 एवं 4 जुलाई 2022 को प्रात: 9 से 12 एवं दोपहर 1 से 4 बजे तक दो पाली में आयोजित किया जावेगा। अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा। समस्त संबंधित कर्मचारी निर्धारित समय पर नियत दिनांक एवं स्थान पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करे, अनुपस्थिति की स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।