BIG NEWS : लापता युवक की पेड़ पर लटकी मिली लाश, परिवार ने जताई हत्या की आशंका, नेशनल हाइवे 43 पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, डीएसपी सहित चार थानों के टीआई और पुलिस बल पहुंचा मौके पर, पढ़े खबर
कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कटनी-शहडोल मार्ग पर पठरा और टोल प्लाजा के बीच जंगल में एक लापता युवक की लाश पेड़ में फांसी पर लटके मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।
युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बड़वारा थाना प्रभारी पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। जाम लगने की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। बावजूद इसके करीब पांच घंटे तक जाम लगा रहा है। पुलिस अधिकारियों की काफी समझाइस के बाद ग्रामीणों को गुस्सा शांत हुआ। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि भदौरा गांव निवासी रविकांत कुशवाहा मझगवां ओपन कैप में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करता था। 24 जून को वह अपने घर से मझगवां ओपन कैप के लिए निकला, लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटा। खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला, तो परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत बड़वारा थाने में की।
इस बीच 2 जुलाई को उसकी लाश पठरा के जंगल के एक पेड़ से लटके हुए मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण वहां पर पहुंचे। परिजनों ने रविकांत कुशवाहा की हत्या किए जाने की बात कहते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने युवक की गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया। युवक की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर जाम लगा दिया। दोनों ओर से वाहनों का निकलना बंद हो गया। जिसके कारण काफी लंबी लाइन दोनों ओर लग गई थी।
राजमार्ग में जाम लगाने की सूचना पर सीएसपी विजय प्रताप सिंह, डीएसपी शालिनी परस्ते, कोतवाली थाने के टीआई अजय सिंह, टीआई विपिन सिंह, कुठला थाने के टीआई, रंगनाथ थाना प्रभारी, एनकेजे थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। परिजनों और गुस्साए ग्रामीणों को काफी समझाइस के साथ ही कार्रवाई के आश्वासन पर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से जाम को खुलवाया जा सका।