KHABAR : सीहोर में भी चढ़ा नगरीय निकाय चुनाव का रंग, वार्ड 23 की कांग्रेस प्रत्याशी संगीता चौधरी ने किया धुआंधार जनसंपर्क, मतदाताओं का भी मिल रहा भरपूर समर्थन, पढ़े कवि छोकर की खबर
सीहोर। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आने लगी है वैसे-वैसे उम्मीदवार भी चुनावी रंग में रंगने लगे हैं। वार्ड 23 से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता रामप्रकाश चौधरी ने भी जनसंपर्क तेज कर दिया है। जनसंपर्क के दौरान संगीता राम प्रकाश चौधरी को मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। वहीं उम्मीदवार संगीता राम प्रकाश चौधरी ने वॉइस ऑफ एमपी से खास बातचीत में कहा कि नगर में कांग्रेस की परिषद बनना तय है। पार्षद बनने पर वार्ड की समस्याओं को दूर करना उनकी प्रथमिकता होगी।