NEWS : महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय में 6 दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर, मरीजों को मिलेगा विशेष चिकित्सकों का परामर्श, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल के 47 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ केंद्र ने महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चौरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 6 दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
यह शिविर औछड़ी स्थित महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय में दिनांक 4 जुलाई सोमवार से शनिवार दिनांक 9 जुलाई 22 तक प्रतिदिन सुबह 10 से 5 बजे तक संचालित किया जाएगा।
सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध रहेगी। ऐसे रोगी जिनको मोतियाबिंद के लिए चयनित किया जाएगा उनके ऑपरेशन इसी नेत्र चिकित्सालय में आगामी गुरुवार एवं अगले गुरुवार को जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सहयोग से निशुल्क किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए संस्था सचिव वीर केएम जैन ने बताया कि इस शिविर के साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर और भी सेवा कार्य इस सप्ताह में करने का लक्ष्य रखा गया है। इनके अंतर्गत बालिका विद्यालयों में थेलिसिमीया प्रशिक्षण अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक करना, सेनेटरी नैपकिन का वितरण करना एवं आदिवासी इलाके के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को शारीरिक स्वच्छता के बारे में जागरूक कर स्वास्थ्य किट प्रदान करना इत्यादि रहेगा।
अगले रविवार 10 जून को भी विभिन्न कार्यक्रम नेत्र चिकित्सालय परिसर में रखे गए हैं जिनके बारे में जानकारी अलग से दी जाएगी ।
सभी आमजन से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।