NEWS : चित्तौड़गढ़ में दिनभर की उमस के बाद शाम को जमकर बरसे मेघ, मानसून हुआ मेहरबान तो खुशी से खिल उठे अन्नदाताओं के चेहरे, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। रविवार को दिनभर उमस के बाद शाम लगभग 4 बजे आसमान में बादलों की घटाघोप के बीच मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश ने जहां उमस से बेहाल जनमानस को राहत प्रदान की, वही आवागमन प्रभावित हो गया।
बीते 4 दिनों से राजस्थान में मानसून की दस्तक के बीच कभी कभार बौछारें और आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही उमस ने आमजन को बेहाल कर रखा था। रविवार दिनभर उमस के बाद शाम 4 बजे यकायक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गए। मेघों की गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक करीब 1 घंटे अनवरत वर्षा का दौर जारी है, इस बीच दो तीन स्थानों पर बिजली गिरने के भी समाचार है। बहरहाल मानसून के आगमन पर जनमानस के चेहरे खिल उठे हैं।