BIG REPORT : आपका आशीर्वाद और विश्वास ही सुनिश्चित करेगा वार्ड का विकास, वार्ड नं. 9 के प्रत्याशी राजेश भंडारी का तूफानी दौरा, जनसंपर्क में मिल रहा है अपार समर्थन, पढ़े मेहबूब मेव की खबर
सिंगोली। सिंगोली नगर निकाय के वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद पद हेतु कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार राजेश भंडारी शनिवार को वार्ड क्षेत्र में घर-घर वार्ड वासियों से रूबरू हुए इस दौरान भंडारी को वार्ड के मतदाताओं ने अपार समर्थन देते हुए हाथ के निशान पर मोहर लगाकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। वार्ड वासियों से रूबरू होने के दौरान भंडारी ने मतदाताओं से कहा कि आपका आशीर्वाद और विश्वास ही सुनिश्चित करेगा वार्ड का विकास। आज मैं आप लोगों के बीच आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। मैं आप लोगों को आश्वस्त करता हूं कि मुझ पर किया गया आपका विश्वास ही वार्ड का विकास सुनिश्चित करेगा। आपके विश्वास को मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। इतना मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं। उन्होंने वार्ड के महिला पुरुष मतदाताओं से वार्ड के समुचित विकास के लिए और कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना अमूल्य मत चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे वाले के सामने वाला बटन दबाकर आशीर्वाद प्रदान करें और क्षेत्र के विकास में योगदान दें।