REPORT : संभाग स्तरीय सुब्रत कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट विद्यालय के संयोजन में संपन्न हुई स्पर्धा, कई जिलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग, पढ़े खबर
मंदसौर। उज्जैन संभाग के रतलाम, नीमच, मंदसौर जिले के 14 व 17 वर्ष आयु वर्ग बालक एवं 17 वर्ष बालिका वर्ग में रतलाम-मंदसौर जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह खेल एवं युवक कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी अशोक शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अशोक रत्नावत, सेंट थॉमस विद्यालय के सहायक मैनेजर फादर राकेश की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के दौरान लोक शिक्षण संचनालय भोपाल से राजेश यादव व उज्जेन संभाग के संभागीय क्रीड़ा अधिकार अरविंद जोशी विशेष रुप से उपस्थित थे सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया व मैदान में उपस्थित होकर मैच का आनंद लिया।
ज्ञात रहे इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के में विजेता विद्यालय की टीम शहडोल व दतिया में आयोजित होने वाली है राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी वहां अगर यह विजेता रहती है तो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संपन्न होने वाली राष्ट्रीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे इस प्रतियोगिता में मंदसौर से सेंट थॉमस विद्यालय नीमच से ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल रतलाम से हिमालय इंटरनेशनल स्कूल व सेंट जोसेफ स्कूल की टीमों ने भाग लिया जिसमें 17 वर्ष बालिका वर्ग में सेंट थॉमस विद्यालय मंदसौर विजेता रहा 14 वर्ष बालक में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल विजेता रहा व 17 वर्ष बालक में ज्ञानोदय स्कूल नीमच विजेता रहा। बालक वर्ग की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता शहडोल व बालिका वर्ग की दतिया में आयोजित होगी जिसमें विजेता विद्यालय की टीम उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुरेंद्र प्रताप सिंह, निमिष दुग्गड, विनय खत्री, देवांशु जाधव, रतलाम के गुलाम मोहम्मद, गौरव मेहता व नीमच से मयंक ने निभाई।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में शासकीय हायर सेकंडरी क्रमांक 2 के प्राचार्य रामावत जी ने विजेत उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की कार्यक्रम का संचालन फुटबॉल प्रशिक्षक राकेश श्रीवास्तव ने किया व आभार व्यक्त उत्कृष्ट विद्यालय के व्यायाम शिक्षक महेंद्र शुक्ला ने किया। इस अवसर पर महारानी स्कूल कि व्यायाम शिक्षिका शांता व्यास लौह पुरुष के रघुवीर मालवीय हॉकी प्रशिक्षक अविनाश उपाध्याय वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी दीपक शर्मा अंशुल शर्मा विपिन शर्मा बाबू गुर्जर आदि उपस्थित थे।