REPORT : उड़ीसा भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली 48 वीं जूनियर नेशनल ओपन तैराकी प्रतियोगिता में मप्र टीम का नेतृत्व करेंगे नीमच के सिद्धांत सिंह जादौन, पढ़े खबर
नीमच। उड़ीसा भुवनेश्वर में 48 वीं जूनियर नेशनल ओपन तैराकी प्रतियोगिता में उज्जैन सम्भाग से चयनित इकलौते तैराक सिद्धांत गोपाल सिंह जादौन करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व। नीमच वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदनी एवं जिला तैराकी अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि सिद्धांत का चयन हाल ही में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 8 गोल्ड एवं 2 सिल्वर मैडल के साथ सीनियर और ग्रुप वन में डबल चैम्पयनशिप अवार्ड के बदौलत हुआ। सिद्धांत खेलों इंडिया टीम के सदस्य है यह पूरे मध्यप्रदेश के गौरव की बात है।
नीमच शासन-प्रशासन एवं नगर पालिका पूल स्टाफ के सकरात्मक सहयोग की वजह ( रिजल्ट की दृष्टि ) से नीमच इंदौर के बाद नेशनल मैडल टैली में आता है। आज नीमच पूल पर नीलेश घावरी, आयुष गौड़, रोहित अहीर, अभिषेक अहीर एवं सुधा सोलंकी जैसे मजे हुए नेशनल खिलाड़ी नीमच की जनता को तैराकी की बारीकिया सिखा रहे हैं।
नीमच वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी का कहना है इसके बावजूद नीमच के पेरेंट्स बच्चों को तैराकी जैसे गेम्स ( लाईफ सेविंग कला ) में नहीं ला पाते। जबकि नीमच में नगर पालिका के अलावा ज्ञानोदय स्कूल, पटवा स्कूल, साई शंकर स्कूल में भी शानदार स्विमिंग पूल है। आज हम देख रहे हैं कि पानी में कितने हादसे हो रहे हैं। अतः खुद को बचा ले इतना बैसिक सबको सिख लेना चाहिए।