BIG NEWS : बरखेड़ा में एक व्यक्ति ने डाला महिला पर केरोसिन, फिर आग से झुलसी महिला, जैसे ही परिजनों लगी भनक तो तत्काल पहुंचाया अस्पताल, अब ग्रामीण पहुंचे थाने और की आरोपी पर मामला दर्ज की मांग, पढ़े खबर
गरोठ। गरोठ थाना अंतर्गत बरखेड़ा लोया निवासी ज्योति पति मोहनलाल उम्र 35 वर्ष मंगलवार को आग से झुलसने पर शासकीय अस्पताल गरोठ लाया गया। जिनकी हालत गंभीर होने पर झालावाड़ रैफर किया गया।
वही पूरे मामले में तुल पकड़ता नजर आ रहा हैं। आज बड़ी संख्या में बरखेड़ा लोया के ग्रामीण थाने पहुंचे और पूरे मामले में आरोपी पर मामला दर्ज कराने की मांग की है।
हालांकि महिला के ऊपर केरोसिन डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई थी। जिस पर गरोठ थाना पुलिस द्वारा शांतिलाल पाटीदार पर धारा 307, 452 ने पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गरोठ पुलिस ने बताया कि मंगलवार को एक महिला को अस्पताल लाया गया था। जिसका उपचार कर झालावाड़ रेफर किया था। जहां से महिला को सुधा हॉस्पिटल कोटा में इलाज चल रहा हैै। एक आरोपी द्वारा उक्त महिला पर केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की थी जिस पर मामला दर्ज किया है।