KHABAR : हरिद्वार में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में भूपेश कुमावत ने जीता गोल्ड मेडल, इस शानदार जीत के बाद इष्ट मित्रों व परिजनों ने दी बधाई, पढ़े बाल मुकुंद नागर की खबर
दूदरसी। स्टूडेंट ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वावधान में 27 से 29 जुलाई को हरिद्वार में 15, 17 और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर के स्टूडेंट्स ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस प्रतियोगिता में नीमच जिला के और आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल खोर की टीम ने भाग लिया और इस स्कूल के होनहार छात्र भूपेश कुमावत ने 17 वर्ष से कम आयु ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई और गोल्ड मेडल जीता।
नीमच जिला के इस होनहार छात्र ने अपने जिले के साथ-साथ आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल का और अपने परिवार का नाम भी रोशन किया। भूपेश कुमावत की इस शानदार जीत पर उनके इष्ट मित्रों और सहयोगियों रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। ज्ञात रहे उक्त छात्र नीमच जिला की जावद तहसील का गांव हनुमंतिया के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ इंजीनियरिंग रामनारायण कुमावत का भांजा है और यह यहीं अपने नानाजी के यहां रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है।