BIG NEWS : जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइपास रोड पर पैदल जा रहा था किसान, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आया एक डंपर, फिर दुर्घटना होते ही मौके पर मची अफरा-तफरी, गुस्साएं ग्रामीणों ने फोड़े डंपर के कांच, पढ़े खबर
उज्जैन। बड़नगर बाइपास रोड पर डंपर ने पैदल जा रहे किसान को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। एक अन्य को भी टक्कर मारी। घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर डंपर के कांच फोड़ दिए। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।
बड़नगर बाइपास मार्ग पर गुरुवार को गोंसा गांव निवासी रतनलाल भागीरथ पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ( आरजे 09 जीडी 1472) ने रतनलाल को रौंद दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही पास ही में जा रही बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
डंपर चालक एक्सीडेंट कर फरार हो गया। इधर, गोंसा निवासी रतनलाल की मौत पर ग्रामीणों ने रोड पर चक्काजाम कर दिया और गुस्साई भीड़ ने डंपर के कांच फोड़ दिए। चक्काजाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों का आरोप है कि बाइपास रोड पर लगातार ट्रक चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। कई बार प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की, लेकिन अब तक नहीं बन पाया।