BIG NEWS : मनासा क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले बुलंद, ग्राम देवरी खवासा में चोरों ने उठाया अंधेरे का फायदा, पहले चुपचाप हुए घर में दाखिल, फिर दिया इस वारदात को अंजाम, आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे थाने, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। ग्राम देवरी खवासा में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने बीती रात गांव देवरी खवासा की निवासी संतोष बाई पति राजेंद्र भील के घर पर धांवा बोला। चोर पहले घर में दाखिल हुए फिर दो बड़ी बकरियां चुराकर ले गए। घटना रात करीब 2.30 बजे की बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणजन बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। मौका देख बकरी चोर फरार हो गए। वहीं शुक्रवार सुबह पूरी घटना की जानकारी देते हुए बकरी मालिक ने बताया कि रात में घर के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी चोरी छीपे चोरों ने मौका देख दो बड़ी बकरियां चुरा ली। इन बकरियों की कीमत करीब 10 हजार है। समय रहते नींद खुल गई नहीं तो चोर और बकरियां भी चुराकर ले जाते। चोरी की वारदात की घटना की रिपोर्ट मनासा थाने में दर्ज करवाई गई है।