BIG NEWS : भगवान श्री सांवरिया सेठ ने पूरी की मनोकामना तो दर्शन करने पहुंचा रठांजना का परिवार, पूजा-अर्चना कर भगवान को अर्पित की चांदी से निर्मित कैंची व कंघा, पढ़े खबर
प्रतापगढ़। चित्तौडगढ़ के श्री सांवलिया धाम में शुक्रवार को चांदी से बनी चार वस्तुएं भक्त द्वारा भेंट की गयी। रठांजना, प्रतापगढ़ राजस्थान के एक भक्त ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर श्री सांवलिया सेठ के चरणों में 126 ग्राम वजन की चाँदी की चार वस्तुए दान की।
रठांजना निवासी सुमन- प्रवीण सेन ने चाँदी का कंघा एक नग, कैंची एक नग, उस्तरा एक नग, ब्लेड एक नग कुल चार नग कुल 126 ग्राम वजन के श्री साँवलिया सेठ के श्री चरणों में सप्रेम भेंट किये।
सांवलिया सेठ के दरबार में देश के कई कोनों से भक्तो द्वारा अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर तरह तरह की भेंट चढाई जाती हे।कोई चाँदी की गाय चढ़ाता हे तो कोई ट्रैक्टर।सभी अपनी अपनी इच्छाओं के अनुरूप सेठ जी को दान अवश्य देते है।
सोने-चांदी के बने कई सामान भेंट-
श्री सांवलिया जी आए भक्तों ने सोने-चांदी का कई सामान भेंट किये है। दानपेटी में करोडो की नकदी के साथ चांदी का आईफोन भी निकलता है तो चांदी से बना लैपटॉप भी। इससे पहले भक्त ने अपना नाम-पता गुप्त रखकर 265 ग्राम के सोने से बना मुकुट और बांसुरी भेंट की।