BIG NEWS : चाचा के साथ परीक्षा देने स्कूल गई थी भतीजी, तभी कुछ देर बाद वहां पहुंचा सुनिल, फिर मौका पाते ही दे दिया इस बड़ी घटना को अंजाम, जब वापस छात्रा को लेने गया चाचा तो उड़ गए होश, सूचना मिलते ही एक्शन में आई खाकी, पढ़े खबर
नीमच। कैंट पुलिस ने नाबालिग छात्रा को दस्तयाब कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29.07.22 को फरियादी ने थाना नीमच केंट में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आज सुबह करीब 10 बजे मैं मेरी भतीजी को स्कूल में परीक्षा देने के लिए छोडकर आया था। जब मैं वापस लेने स्कूल गया तो वो वहां नहीं थी। सब जगह तलाशने के बाद मुझे शंका हुई कि मेरी नाबालिक भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 432/22 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया जाकर अपर्हता बालिका व आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा दिये गये मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक पी एस परस्ते के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना नीमचकेण्ट निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में अपर्हता बालिका व आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपर्हता बालिका को अरोपी के कब्जे से दस्तयाब करने में तथा आरोपी सुनिल पिता बादर उर्फ बहादुर भाबर जाति भील उम्र 19 साल नि0 ग्राम गैलर बडी जिला झाबुआ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना नीमच केंट के थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया व उनकी टीम उनि शब्बी मेव, आर. 544 मन्नु जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।