GYAPAN : जावद ब्लॉक अध्यक्ष ने की कलेक्टर मयंक अग्रवाल से मुलाकात, नगर पालिका विधान में निर्धारित प्राक्सी वोट के प्रावधानों का दुरूपयोग रोकने के संबंध में सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
जावद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावद के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अहीर शुक्रवार शाम को कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर मयंक अग्रवाल से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन के माध्यम से प्राक्सी वोट का दुरूपयोग करने की आशंका व्यक्त की गई।
कैलाश अहीर ने आगे कहा कि दिनांक 06/08/2022 को तहसील की समस्त नगर पंचायतों में नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा किया जाना है। यह कि नगर पालिका विधान में ऐसे चुनाव के वक्त पार्षदो के प्राक्सी वोट के संबंध में स्पष्ट प्रावधान किये गए हैं। प्रावधानों में उल्लेखित पात्र व्यक्तियों के अलावा किसी अन्य को प्राक्सी वोट की पात्रता नहीं दी गई है, मगर अक्सर ऐसा देखने में आता है कि सत्ता पक्ष के लोग प्राक्सी वोट के प्रावधानों को दुरपयोग कर प्राक्सी की जो पात्रता नहीं रखते हैं। उनके भी प्राक्सी वोट अन्य नेताओं या कार्यकर्ताओं के माध्यम से डलवा दिये जाते हैं तथा निर्वाचन अधिकारी भी नेताओं के दबाव में आकर अपात्र व्यक्तियों को प्राक्सी वोट की अनुमति दे देते हैं, जिससे न केवल लोकतंत्र की हत्या होती है, बल्कि जिन पार्षदों को स्वयं वोट देने की पात्रता है वे भी अपने संवैधानिक मूलभूत अधिकारों से वंचित रह जाते हैं और प्राक्सी से दिया गया वोट असली मतदाता के उद्देश्यो के विपरित ही जाता है। ऐसी अलोकतांत्रिक प्रक्रिया पर जिले में अंकुश लगाना अति आवश्यक है, और इसी उम्मीद की ओर यह आवेदन निर्वाचन पूर्व योगय आदेश जारी करने हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है। यह कि निर्देशन में पूरे जिले में विधिवत निर्वाचन पूरा हुआ है और को प्राक्सी वोट के प्रावधानों का दूरपयोग रोकने का पूरा अधिकार है और आप भी स्वस्छ एवं निष्पक्ष लोकतंत्र के पक्षधर रहे हैं। ऐसी स्थिती में आपसे लोकतंत्र की रक्षा की जाना अपेक्षित है।
ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर ने कलेक्टर महोदय से भेट कर कहा कि निर्वाचन के संबंध में अक्सर की जाने वाली प्राक्सी वोट की अवैधानिक प्रक्रिया पर अंकुश लगाने और नगर पालिका विधान में उल्लेखित पात्र व्यक्तियों के अतिरिकत किसी भी अपात्र व्यक्ति से प्राक्सी वोट की अनुमति नहीं देने के संबंध में संबंधित चुनाव अधिकारीयों को निर्देश जारी करने हेतु निवेदन किया।