WEATHER UPDATE: आज से फिर एक्टिव होगा सिस्टम,भोपाल में देर रात झमाझम, दो दिन में इंदौर में 4 इंच बरसात, पढ़े खबर
मध्यप्रदेश । पिछले दो दिन में भोपाल-इंदौर में खूब बारिश हुई। सबसे ज्यादा इंदौर में 4 इंच पानी गिरा। भोपाल में रात 12 बजे के बाद बादल टूटकर बरसे। शुक्रवार को गुना, रतलाम, सागर, नरसिंहपुर, उज्जैन, मलजखंड, नौगांव और खजुराहो में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, आज से दोबारा पूरे MP में मानसून सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में 7 अगस्त तक लो प्रेशर एरिया बन जाएगा। इससे 8 अगस्त से कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 18 अगस्त तक प्रदेशभर में पानी गिरता रहेगा। इसके बाद बारिश का जोर कम होगा। 19 से 25 अगस्त तक ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड, महाकौशल और नर्मदापुरम में रिमझिम होती रहेगी।
रक्षाबंधन के दिन यानी 11 अगस्त को भोपाल में जोरदार बारिश की संभावना है। अब तक प्रदेश में सामान्य से करीब 7% ज्यादा बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर अब तक करीब 20 इंच बारिश होनी थी, जबकि इस बार साढ़े 21 इंच बारिश हो चुकी है।
अभी तक बुंदेलखंड, बघेलखंड और जबलपुर, इंदौर में सामान्य से कम बारिश हुई है। जबलपुर में 7% और इंदौर में 1% कम पानी गिरा है। 14 जिलों में 22 से लेकर 46% तक कम बारिश हुई। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अलीराजपुर, झाबुआ, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, टीकमगढ़, निवाड़ी और देवास में हालात ज्यादा खराब हैं।