BIG NEWS : 10 दिवसीय मोहर्रम पर्व पर हज़रत हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का मक़सद और पैगाम बयान किया जा रहा हैं, सबीलों पर पानी और शरबत के साथ-साथ तबर्रुक तकसीम के साथ शिया दाऊदी बोहरा समाज जन कर रहे है ईबादत, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की ख़बर
नीमच। 10 दिवसीय अशरा ए मोहर्रम का पावन पर्व पूरी दुनिया में खुलूस और अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। शिया दाऊदी बोहरा समाज नीमच के लोग भी इन दिनों में अजादारी ए हुसैन और इबादत में मशगूल होकर हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के लिए अपने अकीदे का इजहार कर रहे है।
आशिकाने हुसैन की ओर से वाअज़ और मजलिसें बरपा हो रही है। जिसमें हजरत हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का मकसद और पैगाम बयान किया जा रहा है।वाअज़ और मजलिसें बोहरा बाजार स्थित हुसामी मस्जिद, स्कीम नंबर 36 बौहरा कॉलोनी की नजमी मस्जिद नीमच सिटी में हो रही है।
समाज के महिला पुरुष नौजवान बच्चे बुजुर्ग बड़ी तादाद में इन आयोजनों में शरीक हो रहे है। समाज की संस्थाओं की ओर से सबीले हुसैन लगाकर, नियाज़ कर, तबर्रुक बांटकर अलग-अलग तरह से खि़दमतों को अंजाम दिया जा रहा है। सबीलों पर पानी और शरबत के साथ-साथ तबर्रुक तकसीम किया जा रहा है। इस 10 दिवसीय मोहर्रम के 8 दिन पूरे हो चुके है। कल आशूरा के साथ ही अशरा ए मोहर्रम का समापन होगा।