ELECTION BIG BREAKING : स्वाति चौपड़ा के सिर सजा नीमच नगर पालिका अध्यक्ष का ताज, कांग्रेस में बड़ी बगावत, कांग्रेस के 5 पार्षदों ने भाजपा के पक्ष में किया मतदान, 31 वोट से हुई जीत, पढ़े डेस्क इंचार्ज महावीर सैनी के साथ मुश्ताक अली शाह व अब्दुल अली ईरानी की ये खास रिपोर्ट
नीमच। प्रदेश सहित नीमच जिले में भी नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं। स्थानीय स्तर का चुनाव होने से मतदाताओं ने भी अपने-अपने वार्ड की सरकार को चुना। अब नीमच नगर पालिका के अध्यक्ष का फैसला भी हो गया है। जनता द्वारा चुनकर भेजे गए 40 वार्डों के पार्षदों ने मिलकर अध्यक्ष के भाग्य का फैसला किया है।
इस चुनाव में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी स्वाति चौपड़ा को बड़ी जीत मिली है। वहीं इनके सामने कांग्रेस की वीणा ब्रजेश सक्सेना को हार का सामना करना पड़ा है। जैसे ही अध्यक्ष पद पर स्वाति चौपड़ा की जीत का ऐलान हुआ वैसे ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। टाउन हाल के बाहर समर्थकों ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। मतगणना में भाजपा की अधिकृत स्वाति चौपड़ा को 31 व कांग्रेस की वीणा सक्सेना को 09 मत मिले। वोटिंग के दौरान कांग्रेस में बड़ी बगावत देखने को मिली है। कांग्रेस के पांच पार्षदों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया।