ELECTION BIG NEWS :नीमच के टाउन हाल में नामांकन वापसी की प्रक्रिया हुई पूरी, अब पार्षद लेंगे गतगणना में भाग, कुछ देर में शुरू होगी वोटिंग, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर
नीमच। नगर पालिका अध्यक्ष का फैसला अब से कुछ देर में होने वाला है। शहर के टाउन हाल में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। इस प्रक्रिया में दोनों ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने फॉर्म नहीं उठाया है। अब दोपहर 12.15 बजे नवनिर्वाचित सभी 40 वार्डों के पार्षद वोटिंग करेंगे। वोटिंग के बाद मतगणना होगी।