ELECTION BIG NEWS : नगर परिषद मनासा में अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष की भी साफ हुई स्थिति, जानिये किसे मिला ये बड़ा दायित्व, समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
नीमच। प्रदेश सहित नीमच जिले में भी नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं। स्थानीय स्तर का चुनाव होने से मतदाताओं ने भी अपने-अपने वार्ड की सरकार को चुना। अब मनासा नगर परिषद के अध्यक्ष का फैसला भी हो गया है। जनता द्वारा चुनकर भेजे गए 15 वार्डों के पार्षदों ने मिलकर अध्यक्ष के भाग्य का फैसला किया है।
इस चुनाव में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सीमा अजय तिवारी को बड़ी जीत मिली है। वहीं इनके सामने कांग्रेस की ज्योति मूंदड़ा को हार का सामना करना पड़ा है। मतगणना में भाजपा की सीमा तिवारी को 11 व कांग्रेस की ज्योति मूंदड़ा को 4 मत मिले हैं। इसके बाद उपाध्यक्ष का फैसला भी हो गया है। उपाध्यक्ष का बड़ा दायित्व किशोर जोलनिया को मिला है। अध्यक्ष पद पर सीमा अजय तिवारी की जीत व उपाध्यक्ष का ऐलान होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को जीत की शुभकामनाएं दी।