BIG NEWS : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तहसील मुख्यालय पर निकली जागरूकता रैली, तहसीलदार ने घर पर तिरंगा फहराने के लिए दिए दिशा-निर्देश, पढ़े अजयसिंह सिसौदिया के साथ शेख इसाक की ख़बर
रामपुरा। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान को लेकर भारत सरकार द्वारा दिनांक 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मुख्यालय रामपुरा के तहसीलदार बी. के. मकवाना, थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह चौहान नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नगर में लोगों को हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता के विषय में जानकारी को लेकर नगर में जागरूकता रैली निकालकर आम जन मानस को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर तहसीलदार बी.के. मकवाना ने जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान एवं लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता को लेकर दिनांक 13 से 15 अगस्त तक आम नागरिक अपने गृह निवास एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा दिन-रात लगा कर रख सकते हैं। परंतु इसके लिए कुछ सम्मानजनक व्यवस्थाएं की गई है जो राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराते समय नागरिकों को दी जा रही है ताकि राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनी रहे।
इस अवसर पर नगर परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी वर्ग, आंगनवाड़ी कर्मचारी, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र, विद्यालय स्टाफ एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।