ELECTION BIG BREAKING : नगर परिषद सरवानिया महाराज में भी साफ हुई स्थिति, जाने किस पार्टी के प्रत्याशी के सिर सजा अध्यक्ष का ताज, समर्थकों में दिखा उत्साह, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर
नीमच। प्रदेश सहित नीमच जिले में भी नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं। स्थानीय स्तर का चुनाव होने से मतदाताओं ने भी अपने-अपने वार्ड की सरकार को चुना। अब सरवानिया महाराज नगर परिषद के अध्यक्ष का फैसला भी हो गया है। जनता द्वारा चुनकर भेजे गए 15 वार्डों के पार्षदों ने मिलकर अध्यक्ष के भाग्य का फैसला किया है।
इस चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रूपेंद्र जैन को जीत मिली है। इनके सामने कांग्रेस पार्टी का कोई भी उम्मीदवार नहीं होने से सीधे तौर पर यह निर्विरोध निर्वाचित हुए। जीत का ऐलान होते ही समर्थकों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।