BIG NEWS : झमाझम बारिश के बीच आसमान से गिरी आफत, 3 लोगों की मौत से परिवार सहित गांव में पसरा मातम, पढ़े खबर
सतना। जिले में दो दिन से रूककर बारिश का क्रम बना हुआ है। शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बीच आसमान से बिजली भी गिरी। ग्राम पौड़ी पतौरा में कैथे के पेड़ के समीप गिरी बिजली ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। 3 लोगों की मौत होने से परिवार सहित समूचे गांव में मातम पसर गया।