BIG NEWS : सूचना मिलते ही एक्शन में आई नारकोटिक्स, पहले खंगाली आरोपित की पूरी कुंडली और समझा गांव का माजरा, फिर रिहायशी इलाके में दी दबिश तो हुआ इस बड़ी तस्करी का खुलासा, पढ़े खबर
कोटा/भीलवाड़ा। भारत के नारकोटिक्स आयुक्त राजेश फतेह सिंह ढाबरे, डीएनसी कोटा विकास जोशी, एएनसी विजय सिंह मीणा द्वारा मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यालय अधीक्षक निवारक दल एवं आसूचना प्रकोष्ठ जयपुर व चित्तौड़गढ़ एवं कार्यालय जिला अफीम अधिकारी भीलवाड़ा के संयुक्त निवारक दल ने कल्पना गुप्ता अधीक्षक निवारक दल एवं डीके सिंह जिला अफीम अधिकारी भीलवाड़ा के नेतृत्व में एक गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सवाईपुर थाना बड़लियास तहसील कोटड़ी जिला भीलवाड़ा राजस्थान के शंभू लाल तेली पिता बद्रीलाल तेली के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त मकान से कुल वजन 2 किलो 300 ग्राम अवैध मनरू प्रभावी एवं मनोत्तेजक पदार्थ (अफीम) बरामद कर उसे एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/18 (सी) के अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण क्रमांक 01/2022 दर्ज किया गया। बरामदशुदा अफीम मात्रा की बाजार में कीमत लगभग दो लाख रुपये से अधिक है। उक्त कार्रवाई में निवारक दल के सदस्य निरीक्षकगण जेपी मीणा, राजेश बालिया, प्रदीप लौर, सुमेरचंद मीणा, विपिन गुप्ता, उप निरीक्षक शकील अहमद खान, हवलदार समरथ गणावा और वाहन चालक विष्णु दास वैष्णव की भूमिका सरहानीय व प्रशंसनीय रही। प्रकरण में आगे अनुसंधान जारी है।