REPORT : नगर परिषद मनासा में कर्मचारियों के पदों की घोषणा और सम्मान कार्यक्रम हुआ संपन्न, समर्थकों में दिखा खुशी का माहौल, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। नगर परिषद मनासा मैं गत 14 जुलाई को कर्मचारि संघ का चुनाव करवाया गया था जिसमें निर्विरोध सब की सहमति से चुनाव किया गया जिसमे कर्मचारी संघ अध्यक्ष शिवकरण नागदा , उपाध्यक्ष लोकेन्द्र साधु , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव , सचिव दिनेश चौहान, सह सचिव रामपाल सोनी व संरक्षक रविश कादरी को चुना गया। वही आज शनिवार को नगर परिषद मुख्य अधिकारी सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ महेंद्र वशिष्ट की उपस्थिति मैं पदों की घोषणा की गई साथ ही चुने गए कर्मचारियो सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें सभी कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मान किया ।