KHABAR : ऐमरल्ड एकेडमी के विद्यार्थियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाई मानव श्रृंखला व रंगोली, दिया हर घर तिरंगा फहराने का सन्देश, पढ़े खबर
डीकेन। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर की शैक्षणिक संस्था ऐमरल्ड एकेडमी में छात्र-छात्राओ ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष की मानव श्रृंखला हर घर तिरंगा का सन्देश दिया।छात्राओ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रंगोली बनाकर 13 से 15 अगस्त तक अपने घर ,प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने की अपील की। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य थॉमस निमामा, वाईस प्रिंसिपल-सोनू धाकड़,कृष्णा सुथार, दिपिका जोशी, आयुषी अग्रवाल, अभिजीत पाराशर, सोनू लक्षकार, पूजा कटारा, रुपलाल सर, मुकेश मेघवाल, जेम्स सर सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।