REPORT : जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रतिनिधी पहुंचे रेवली देवली, स्वर्गीय माधव लाल नागदा को दी श्रद्धांजलि, पढ़े मोहन नागदा की खबर
रेवली देवली। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल धनगर, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेश नागदा कानाखेड़ा तथा जनपद सदस्य रतनलाल मलावत आज ग्राम रेवली देवली पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के बीच पहुंचकर सांत्वना दी। जैसा की विदीत है कि स्वर्गीय माधवलाल नागदा का कल देवलोक गमन हो गया था। वह एक हंसमुख मिलनसार एवं धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे।