KHABAR : अतिआवश्यक कार्य की वजह से विद्युत् प्रदाय रहेगी बंद, पढ़े पीडी बैरागी की ख़बर
मंदसौर। धमनार वितरण केन्द्र के समस्त सम्माननीय उपभोक्तओं को सूचित किया जाता है, कि दिनांक 07/08/2022 रविवार को 33/11के व्ही ग्रीड सब स्टेशन पर अतिआवश्यक कार्य होने से सुबह 08:00 से 12:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बन्द रहेगा। आवश्यकतानुसार समयावधि में परिवर्तन किया जा सकता है, असुविधा के लिए खेद है। धमनार उपकेन्द्र से संबंधित गाँव धमनार ईसबखेड़ी निपानिया हतुनिया जोगी खेड़ा गुलियाना धुंधडका आदि गांव के घरेलू व सिंचाई फीडर पर विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।