BIG NEWS : कमलेश शर्मा (पप्पू पंडित काका) धारा 306 अपराध के आरोप से दोषमुक्त, पैसों के लिए प्रताड़ित करने का लगा था इल्जाम, पढ़े खबर
नीमच। ढाई वर्ष पूर्व 24 जनवरी 2020 को बबन शाह पिता नूर शाह निवासी स्कीम नंबर 7 शंकर आयल मिल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतक के परिजनों ने कमलेश शर्मा (पप्पू पंडित काका) पर पैसे के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने कमलेश शर्मा पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 306 /34 में गैर इरादतन हत्या का प्रकरण किया था। मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ने 26 जुलाई 20-22 के आदेश में आरोपी कमलेश शर्मा (पप्पू पंडित काका) को दोषमुक्त कर दिया गया।