BIG REPORT : नीमच में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए प्रदर्शनकारी, गांधी वाटिका में दिया धरना, पढ़े खबर
नीमच। महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बुधवार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है। ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका विगत 30 वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्षरत है। मांगों को लेकर कई बार लिखित ज्ञापन भी दिए गए तथा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन शासन द्वारा लगातार उपेक्षा कि गई और मांगों का समाधान नही किया गया।
जिसको लेकर महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगे नियमितीकरण किया जाना, सहायिका को 21 हजार और कार्यकर्ता को 26 हजार वेतन दिया जाए, हड़ताल के पहले दिन जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने गांधी वाटिका में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की हड़ताल के चलते जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताले लटके रहेंगे वही सीडीपीओ व सुपरवाइजर भी सामूहिक रूप से हड़ताल होने के कारण शासन की योजनाएं प्रभावित होगी खासकर लाडली बहन योजना में लाभ दिलाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी अहम रखी गई थी।