नीमच। मप्र शासन द्वार संचालित डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत अपने स्वयं का सेलून संचालित कर आथिक रूप से आत्मनिर्भर बना गया है। नीमच विकास खण्ड के ग्राम कनावटी का अनुसूचित जाति का शिक्षित बरोजगार युवक अखिलेश। अखिलेश सफलतापूर्वक सेलून का संचालन कर प्रतिमाह 15 से 18 हजार रूपये महिना कमाकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर पा रहा है।
बीएससी तक शिक्षित होने के बाद कोई रोजगार का साधन नहीं होने पर उसके सेलून का कार्य सीखा और अपने ही गांव में छोटी सी गुमटी लगाकर सेलून का काम करना प्ररम्भ किया। उसका यह धन्धा चल निकला। ऐसे में उसे डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के बारे में पता चला तो जिला अंत्यावसायी कार्यालय पहुंचकर, उसने इस योजना में अपना आवेदन प्रस्तुत किया। उसे इस योजना के तहत स्टेट बैंक कनावटी से 80 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उसने अपने गांव में ही अच्छा सा सेलून स्थापित किया।
अब वह अपने सेलून से प्रतिमाह 15 से 18 हजार रूपये आमदनी प्राप्त कर रहा है, अब वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गया है। इस योजना के तहत मिली मदद के लिए अखिलेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहा है।