देवास। सोशल मीडिया पर खराब आटे को लेकर सतगुरु फूड्स पैकिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद आज मंगलवार को खाद्य अधिकारी सुरेंद्र वर्मा बिलावली स्थित सतगुरु फूड्स पहुंचे जहां पर उन्होंने आटे के सैंपल लिए और बताया की जांच में कुछ नहीं मिला है।जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पुराना हो सकता है।इनके द्वारा इंदौर में दो फर्मों को आटा विक्रय किया गया था वहा भी कंफर्म किया गया है जहां कोई शिकायत नहीं पाई गई की आटा खराब है।वही फर्म सतगुरु फूड्स मालिक संजय कुमावत का कहना है कि हमारे यहां गुणवत्ता पूर्ण आटा बनाया जाता है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वह शायद बहुत पुराना है हम जिन डिस्ट्रीब्यूटर को माल देते हैं उनके पास 15 या 20 दिन का माल रहता है।इतना पुराना माल नही रहता है फर्जी वीडियो बनाकर हमारा नाम बदनाम करने की साजिश की जा रही है।खाद्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिए गए हैं जांच में जो भी आएगा वह मान्य होगा।वही उन्होंने फर्जी वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करवाने की बात भी कही है।