नीमच। शहर की विद्युत वितरण कंपनी कल 11 केवी महू रोड व वाटर वर्क्स फीडर पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य करेगी। इस कार्य की वजह से संबंधित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
सहायक यंत्री (शहर) ने बताया कि 20.09.2023 (बुधवार) को 11 केवी महू रोड व वाटर वर्क्स फीडर पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण सुबह 10.00 से दोपहर 02.00 बजे तक फीडर से जुड़े महू रोड़, पटवा कॉलोनी, उदय विहार कॉलोनी, स्टार सिटी कॉलोनी, आदित्य स्टेट कॉलोनी, वृन्दावन कॉलोनी, प्रगति नगर, महावीर नगर, हवाई अड्डा रोड़, कालानी कॉलोनी, वैभव नगर जमुनिया कला, बरखेड़ा हाड़ा, हिंगोरिया, जयसिंहपुरा आदि क्षेत्रों की आपूर्ति प्रभावित होगी। आवश्यकतानुसार समय को घटाया व बढ़ाया भी जा सकता है।