खरगोन। पोषण माह अंतर्गत सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत, थीम अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र 1 रतनपुर व बड़वेल में धात्री महिलाओं, कुपोषित बच्चों के लिए मंगलवार को स्वास्थ परिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सुपोषित पोषण आहार, रक्ताल्पता निवारक आहार एवं औषधि व मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई।