दतिया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना 3 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय दतिया में बनाये गए मतगणना केन्द्र पर की जायेगी। जिला योजना अधिकारी एसएस सिसौदिया ने बताया कि जिले में डाले गए मतों की गणना पोलीटेक्निक महाविद्यालय में पांच कक्षों में की जायेगी। जिसमें सेवढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 20 की मतगणना दो कक्षों में होगी। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 22 दतिया की गणना दो कक्षों में की जायेगी। प्रत्येक कक्ष में सात-सात टेबिल लगाई जायेगी। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) की गणना कक्ष क्रमांक 32 में 14 टेबिलों पर होगी। प्रत्येक टेबिल पर एक गणना सुपरवाईजर, गणना सहायक और माईक्रोऑब्जर्बर रहेंगे। इसी प्रकार काउंटिंग हॉल में टेबुलेशन टीम में सेवढ़ा एवं दतिया विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्येक हॉल में चार-चार अधिकारी रहेंगे। जबकि भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र में 6 अधिकारी रहेंगे। डाक मतपत्रों गणना हेतु पृथक से एक सहायक निर्वाचन अधिकारी रहेगा। इस दल में एक गणना प्रेक्षक, दो गणना सहायक और एक सूक्ष्म प्रेक्षक को रखा गया है। इसी प्रकार ईटीपीबीएस की गणना हेतु प्रत्येक टेबिल पर एक पर्यवेक्षक एवं एक सहायक रहेगा। 10 तक टेबिलों के लिए एक सहायक निर्वाचन अधिकारी भी रहेगा।