BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी में पोस्ता दाने की बंपर आवक, टीनोपाल बिका इतने हजार प्रति क्विंटल, प्रशासन व तौल की व्यवस्था को लेकर किसानों ने कही ये बड़ी बात, पढ़े खबर
नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में इन दिनों पोस्ता दाने की बंपर आवक हो रही है। किसानों को भाव भी काफी अच्छा मिल रहा है। किसानों से हुई चर्चा के अनुसार पिछले दिनों की तुलना में भावों में करीब दस हजार रुपए की तेजी है।बीती कल और आज के भाव में लगभग समानता है। आज कृषि मंडी में टीनोपाल पोस्ता दाना एक लाख 38 हजार प्रति क्विंटल तक बिका। वहीं नीचे में क्वालिटी के अनुसार 85 हजार से 95000 तक के भाव आए। किसानों ने कहा कि प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था कराई जा रही है, वह बेहतर है।लेकिन तौल में किसानों को छोटी-मोटी समस्या आ रही है। भाव में भी उठा पटक चल रही है। आवक की बात की जाए तो मंडी में आज करीब 500 बोरी से अधिक पोस्ता दाना की आवक रही। आज नीमच मंडी में अच्छे भाव मिलने के चलते मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के साथ ही राजस्थान से भी भारी मात्रा में पोस्ता दाना बिकने के लिए आया। गर्मी को लेकर किसान जरूर परेशान दिखाई दिए। किसानों का कहना था कि व्यापारियों का काफी सहयोग मिल रहा है।तौल हाथों-हाथ हो रहा है। हां यह बात जरूर है कि हमें अपने माल का ध्यान रखने में खासा एहतियात रखना पड़ रहा है।