KHABAR : नर्सिंग कॉलेज और सीबीआई के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कॉलेज सील होने से नाराज छात्रों ने सीबीआई का पुतला जलाया, पढे़ खबर 

वौइस् ऑफ़ मप्र

इंदौर। उज्जैन में नर्सिंग कॉलेज पर हुई कार्रवाई के बाद छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। गुरुवार को डॉ आंबेडकर विद्यार्थी संगठन ने मिलकर टावर चौक पर सीबीआई का पुतला जलाकर कर सील किये गए जेके नर्सिंग कालेज के संचालक के अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।


सेठी नगर में संचालित होने वाले नर्सिंग कॉलेज को सीबीआई की जांच में अनफिट पाए जाने के बाद 29 मई को सील कर दिया गया था। कॉलेज के सील होने के बाद अब विद्यार्थियों को अपने भविष्य की चिंता हो रही है। इसी को लेकर टावर चौक पर करीब दो दर्जन से अधिक नर्सिंग छात्रों ने डॉ आंबेडकर विद्यार्थी संगठन के बैनर तले प्रदर्शन किया उन्होंने कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीबीआई का पुतला जलाया। संगठन के राम सोलंकी ने बताया कि कॉलेज से हम फीस और छात्रों के जमा सर्टिफिकेट वापस करने की मांग कर रहे है। कई छात्र कॉलेज जा रहे है तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।


टॉवर पर सीबीआई का पुतला जलाने की खबर के बाद पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। टावर पर प्रदर्शन के बाद छात्र जेके अस्पताल पहुंचे यहाँ उन्होंने अस्पताल प्रशासन के सामने अपनी बात रखी।

संबंधित खबरे